मिटटी में सोना - एक शैक्षणिक कहानी
एक बुड्ढा किसान था! उसके पांच निकम्मे बेटे थे जो कुछ काम नहीं करते थे! एक दिन बुड्ढा बहुत बीमार हो गया और उसने अपने बेटों से कहा कि उसने खेत में सोना दबा के रखा है मेरे मरने के बाद तुम उसे निकल लेना! कुछ दिनों बाद वह बुड्ढा मर गया उसके बाद सभी बेटों ने खेत की मिटटी को खोदना शुरू कर दिया लेकिन उनके कुछ भी हाथ नहीं लगा!
तभी उन्हें एक उपाय सुझा उन्होंने खेत में कुछ बीज डाल दिए, कुछ दिनों बाद बहुत अच्छी फसल हुई जिसको बेचकर उन सभी ने बहुत पैसा कमाया और इसी तरह वो बहुत धनवान बन गए!
मिटटी में सोना - एक शैक्षणिक कहानी
|
तभी उन्हें एक उपाय सुझा उन्होंने खेत में कुछ बीज डाल दिए, कुछ दिनों बाद बहुत अच्छी फसल हुई जिसको बेचकर उन सभी ने बहुत पैसा कमाया और इसी तरह वो बहुत धनवान बन गए!
अब उन्हें समझ आ गया था कि उनके पिता किस सोने की बात कर रहे थे!
नैतिक शिक्षा:- मेहनत करने से ही सफलता मिलती है!
0 Comments